प्रयागराज, मई 1 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक एसके तिवारी ने कहा जीवन का आधार श्रम है। श्रमिकों के त्याग व समर्पण के बिना कोई संस्था कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती। प्रधानाचार्य एके पांडेय ने सेंट्रल एकेडमी के कर्मचारियों की सराहना की। रचना सिंह, चारु शर्मा, गायत्री तिवारी, सिराज़ अहमद, अमिता सिंह, अभिषेक पांडेय, आशीष तिवारी, मोहम्मद अरशद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...