रांची, जून 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। श्रमिकों के हित में राज्य सरकार द्वारा बनायी जा रही प्रस्तावित चार नियमावली को विधि विभाग से स्वीकृति मिल गई है। यह फाइल अब वित्त विभाग के पास भेजी गई है। यहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसे जल्द ही मंत्रिपरिषद से पास कराने की तैयारी है। नई नियमावली में श्रमिकों के काम की स्थिति में सुधार एवं उसकी सुरक्षा, सेहत और सभी तरह की सहूलियत की व्यवस्था हो पाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व में चल रहे 29 श्रम कानूनों को सिर्फ चार संहिता (कोड) में समाहित कर संसद से नया कानून पास कराया है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी 15 से अधिक श्रम कानूनों को सिर्फ चार नियमावली में मर्ज कराकर लागू करने की दिशा में आगे बढ़ी है। ............................ इन चार कानूनों को राज्य में किया जाएगा लागू सोशल सिक्योरिटी (झारखं...