अल्मोड़ा, मार्च 18 -- श्रमिकों के आंदोलन के सामने आखिरकार वीपीकेएएस संस्थान को झुकना पड़ा। संस्थान के वैज्ञानिक की ओर से श्रमिकों से माफी मांगी गई। साथ ही 15 दिन के भीतर समस्याओं के निदान का आश्वासन भी दिया। आश्वासन मिलने पर फिलहाल श्रमिकों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के श्रमिक समस्याओं को लेकर पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन पर डटे हुए थे। श्रमिकों को विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिल रहा था। सोमवार शाम कृषक कृषि बागवानी उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन दिया। श्रमिकों के आंदोलन को लगातार समर्थन मिलने पर संस्थान के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। श्रमिकों ने बताया कि जिस वैज्ञानिक पर अभद्रता का आरोप लगाया गया था उनकी ओर से सार्वजनिक माफी म...