मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी। सीटू मधुबनी द्वारा ण्क मई को रांटी में अंतरराष्ट्रीय कामगार श्रमिक दिवस मनाया गया। मजदूर दिवस पर श्रमिकों ने जोरदार नारेबाजी करते दुनिया के मेहनतकश एक होने की आवाज बुलंद की। साथ ही शहीद बेदी पर सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मजदूर दिवस सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा जिला कमिटि सदस्य,सीटू प्रभारी व लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि आज के दिन मजदूर के अधिकार दिलाने में शहीद हुए लोगों को याद करते है। उन्होंने कहा सामाजिक न्याय, एकता, भाईचारा और श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...