फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर तक श्रमिक सुरक्षा एवं अधिकार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य श्रमिक वर्ग को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। ताकि वह अपने हितों की रक्षा कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव रितु यादव ने बताया कि श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष सेल (स्पेशल सेल) गठित किया गया है, जो श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों, श्रम कानूनों और विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा। अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वाॅलंटियर्स गांव-गांव जाकर, लेबर चौकों और श्रमिक संस्थानों में श्रमिकों को श्रम कानूनों, कार्यस्थल पर सुरक्षा उपा...