लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता श्रमिकों की हाजिरी रोकने में गड़बड़ी रोकने के लिए तीन स्तर पर उनकी उपस्थिति की जांच होगी। ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर उपस्थिति का सत्यापन होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यस्थल के अलावा जिला और विकास खंड स्तर पर समर्पित एनएमएमएस निगरानी प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा। एनएमएमएस के माध्यम से अपलोड किए गए फोटो की दैनिक जांच, फोटो सत्यापन और विसंगतियों की रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार होंगे। पंचायत स्तर पर तस्वीरों व उपस्थिति का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा। विकास खंड स्तर पर 20% और जिला स्तर पर 10% उपस्थिति की जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...