सोनभद्र, जून 30 -- सोनभद्र। तृतीय वार्षिक धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का पारितोषिक वितरण समारोह राबर्ट्सगंज के एक होटल सभागार में हुआ। समारोह में श्रमिकों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि उपमहानिदेश उतरी जोन गाजियाबाद नीरज कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खान में सुरक्षा ऑडिट के साथ साथ मजदूरों में सुरक्षा के प्रति अवेयरनेस को बढ़ावा मिलता हैं। विशिष्ट अतिथि निदेशक वाराणसी रीजन राजीव कृष्ण कुमार बताया कि खान में सुरक्षित कार्य कैसे किया जाए, इसके प्रशिक्षण के लिए ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का परमिशन दिया गया है और उसका संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। साथ ही माइन्स सेफ्टी एसोसिएशन के गठन एवं कार्यकारणी के बारे में बताया। इस मौके पर विजयकृष्ण निदेशक मैकेनिकल गाजियाबाद, शैलेन्द्र कुमार खान अधिकारी सोनभद्र, के जी...