गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम। भाजपा के मजदूर प्रकोष्ठ भारतीय जनता मजदूर सेल (बीजेएमसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन विश्वप्रिय राय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। श्रमिकों को समान अधिकार और सम्मान मिल रहा है और उनके हितों की रक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र भाई मोदी ने श्रमिकों को समृद्धि का संकल्प लिया जिसे पूरा किया जा रहा है। विश्वप्रिय राय चौधरी गुरुवार को गुरुग्राम के शक्ति पार्क स्थित भगवान परशुराम भवन में श्रमिकों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। बीजेएमसी की हरियाणा इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान फ्री हेल्थ चेकअप और कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाओं का कैंप लगाया गया। जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। बीजेएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी, य...