गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह एवं निदेशक मानव संसाधन हर्ष कुमार मिश्रा के साथ रांची में मुलाकात की। इस दौरान श्रमिकों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही साथ जल्द से जल्द समस्या समाधान करने की मांग की गई। बैठक में शामिल होने गये सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के राकोमयू के एरिया सचिव गौतम सिंह ने बताया कि बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की पदोन्नति का मामला उठाते हुए लंबित पदोन्नति का मामला सुलझाने की मांग की गई है। सिंह ने कहा कि कई कर्मचारियों को हाउस रेंट नहीं मिल रहा है। प्रबंधन से हाउस रेंट देने की ...