धनबाद, मई 5 -- मैथन, प्रतिनिधि। डीवीसी हिंद मजदूर किसान यूनियन (एचएमकेयू) की मैथन इकाई की वार्षिक बैठक हुई। अपर्याप्त भेदभावपूर्ण नागरिक रखरखाव कार्य, मैथन अस्पताल व स्कूलों में खराब सुविधाएं, आकस्मिक श्रमिकों, ठेकेदार श्रमिकों की समस्याएं, तिमाही प्रस्तावित लाइसेंसिंग नीतियों पर चर्चा की गई। यूनियन प्रतिनिधि ने प्रबंधन के समक्ष सवाल उठाए जाने की बात कही गई। डीवीसी में हर श्रमिक वर्ग के पक्ष में खड़े होने की शपथ दिलाई गई। डीवीसी कर्मियों को जब भी जरुरत होगी एचएमकेयू उनके लिए खड़ी रहेगी। एचएमकेयू ने भ्रष्टाचार उन्मूलन, अनुचित प्रथाओं को खत्म करने, समानता और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में पहल करने का वादा किया है। यूनियन ने डीवीसी में कर्मचारियों एवं श्रमिकों की मांगों का प्रतिनिधित्व करने व उसे प्राप्त करने के लिए इकाई स्तर के साथ केंद्री...