बेगुसराय, जुलाई 23 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को दिनकर कला भवन में बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के तत्वावधान में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएमएस जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। संचालन कंस्ट्रक्शन यूनियन के प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार ने किया। समारोह की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा से हुई जो पूरे शहर में देशभक्ति नारों के साथ निकाली गई। राष्ट्र के हित में करेंगे काम, भारत माता की जय वंदे मातरम् जैसे गगनभेदी नारों से शहर गुंजायमान हो उठा। इसके बाद दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से संघ सर संचालक मोहन भागवत का संबोधन कार्यक्रम स्थल पर लाइव प्रसारण के जरिए दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री कृष्णा सिंह ने अपने संबोधन म...