नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली में श्रमिकों की मृत्यु पर मुआवजा राशि को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार नई नीति लेकर आ रही है। इससे किसी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में श्रमिक परिवारों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी। यह जानकारी सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हुई एक विस्तृत समीक्षा बैठक के बाद श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में राजधानी के निर्माण श्रमिकों और मजदूरों के जीवन, सुरक्षा और अधिकारों को मजबूत करने वाले सुधारों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास कार्यक्रमों के विस्तार, निर्माण स्थलों पर आधुनिक सुरक्षा मानकों पर आधारित प्रशिक्षण, रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए प्रमाणित कोर्स की शुरुआत और ऑन-साइट ट्रेनिंग को अनिवार्य बनाने जैसे सुझाव पर...