झांसी, मार्च 19 -- झांसी। भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख चन्द्रकांत चतुर्वेदी एवं पूर्व विभाग प्रमुख अवधेश कुमार सक्सेना के साथ जिला संगठन मंत्री राजेश ठकुरानी के नेतृत्व में पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। संष्घ पदाधिकारियों ने श्रमिकों की समस्याओं के शीष्घ्र निस्तारण की मांग कर बताया कि बीएमएस ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को बजट से पहले श्रमिकों के हितों की रक्षा करने की मांग की। लेकिन बजट में ध्यान नही दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वेद पुरोहित, ओपी शुक्ला, इमरात कुशवाहा, केके गैड़ा, पीसी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...