विकासनगर, मई 1 -- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने मई दिवस पर डाकपत्थर में प्रदर्शन कर बस यूनियन के लिए भूमि आवंटित करने, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली समेत श्रमिकों की अन्य समस्याओं का समाधान करने और की मांग प्रदेश सरकार से की है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार श्रमिकों के लिए सिर्फ कागजों में योजनाएं संचालित कर रही है, जबकि धरातल पर श्रमिकों का शोषण हो रहा है। इंटक के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड काल के बाद जो मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए। ठेका, आउटसोर्स, ट्रेनी, अप्रेंटिस प्रणाली को समाप्त कर समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कई सरकारी विभागों का निजीकरण करने की कोशिश कर रही है, जिसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने प्रद...