अल्मोड़ा, मार्च 16 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। समस्याओं के निदान के लिए रविवार को भी वीपीकेएएस के श्रमिक प्रदर्शन पर डटे रहे। नारेबाजी कर श्रमिकों ने विरोध जताया। श्रमिकों की मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया। रविवार को भी भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के श्रमिकों का प्रदर्शन जारी रहा। विरोध जताकर श्रमिकों ने कहा कि लंबे समय से संस्थान की अनियमितताओं को लेकर श्रमिक परेशान हैं। प्रदर्शन के बावजूद अब तक उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। श्रमिकों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। कहा कि सात सूत्रीय समस्याओं के निदान के लिए श्रमिक राजनैतिक पार्टियों व क्षेत्रीय जनता से सहयोग मांगकर उग्र आंदोलन करेंगे। श्रमिकों ने समन्वयक को पद से हटाने, सभी पुराने श्रमिकों का ब्रेक निरस्त करने, माह की सात तारिख तक मजदूरी के भुगतान, ईए...