लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- कलक्ट्रेट सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा और सुना गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों चांदनी, मनप्रीत कौर, सर्वेश कुमार शर्मा, अंकित कश्यप और हिमांशु मिश्रा को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याजमुक्त ऋण का डेमो चेक प्रदान किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड के 7 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें और धोबी ट्रेड के 3 लाभार्थियों को वॉशिंग मशीनें वितरित की गईं। इसके अलावा श्रम विभाग बॉस बोर्ड के लाभार्थी अज...