मऊ, जुलाई 21 -- मऊ। सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड का पोर्टल विगत 09 फरवरी 2024 से पूर्णत: बंद होने के कारण श्रमिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब बोर्ड की ओर से संचालित समस्त योजनाओं में आवेदन किए जाने के लिए 30 सितंबर तक छूट प्रदान की गई है। साथ ही श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण का कार्य पोर्टल पर शुरु हो गया है। बताया कि वेबपोर्टल बंद होने के कारण पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो नवीनीकरण एवं योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। श्रमिक हित में बोर्ड कार्यालय ने 30 सितम्बर तक विस्तारित करते हुए यह व्यवस्था नि:शुल्क कर दी है। बताया कि 30 सितम्बर के बाद किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जायेगी और न ही इस संबंध में किए गए किसी भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग ...