आगरा, मई 1 -- श्रम विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की गई। छावनी स्टेशन के निकट निर्माण स्थल पर श्रमिक पंजीयन, हितलाभ वितरण व संगोष्ठी के साथ ही लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मेट्रो रेल परियोजना के सहयोग से श्रमिक पंजीयन हेतु शिविर लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया। मुख्य अतिथि डॉ. जीएस धर्मेश ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। आह्वान किया कि श्रमिक अपना पंजीयन कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। संजय कुमार सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि श्रमिकों को न्याय दिलाए जाने के संबंध में विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने श्रम अधिनियमों की जानकारी दी। सहायक श्रमायुक्त शगुन ओमर ने निर्माण श्...