औरैया, जनवरी 24 -- औरैया, संवाददाता। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए बुढ़ापे की चिंता से राहत दिलाने वाली योजनाओं में जुड़ने का सुनहरा मौका है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत 15 जनवरी से 15 मार्च तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह ने अधिक से अधिक पात्र लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना उन श्रमिकों के लिए है, जिनके पास वृद्धावस्था में नियमित आय का कोई साधन नहीं है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक शामिल हो सकते हैं। इसमें दिहाड़ी मजदूर, राजमिस्त्री, रेहड़ी-पटरी वाले, ई-रिक्शा व ऑटो चालक, दुकानों और कारखानों में काम करन...