देहरादून, मई 9 -- उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज प्रबंधन की शिकायत श्रमायुक्त से की है। यूनियन ने आरोप लगाया कि प्रबंधन कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है। प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर प्रबंधन को आंदोलन को नोटिस देते हैं। नोटिस मिलने पर प्रबंधन समझौता करता है, लेकिन फिर कोई कार्रवाई नहीं होती है। रोडवेज में आंदोलनों पर रोक का फरमान जारी किया गया। समूह ग के कर्मचारी यूनियन के सदस्य नहीं रहेंगे, यह फरमान भी सुनाया गया है। कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। समितियों का पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो यूनियन हाईकोर्ट की शरण में जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...