कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता सोमवार को भी नियमित और स्पेशल सहित 20 ट्रेनें 13 घंटे तक देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। इनमें 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस दो घंटे और 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल 13 घंटे, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल पांच, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल छह, 19410 साबरमती एक्सप्रेस छह, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस छह सहित 31 ट्रेनें लेट आकर गईं। सोमवार को ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से उनके परिजन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े रहे। कोई सहायता कक्ष तो कोई पूछताछ खिड़की पर जानकारी कर रहा था। ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान करीब 412 यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द की। 34 यात्रियों को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...