महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पैसिया ललाइन में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब श्रमदान से किए गए कार्य पर कथित रूप से मनरेगा मजदूरी निकालने को लेकर ग्रामीणों और प्रधान के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ मृत्युंजय यादव ने स्थिति को संभालते हुए जांच का आश्वासन देकर दोनों पक्षों को शांत कराया। गांव के पश्चिमी कर्बला में स्थित एक पुराने पोखरे की सफाई ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और चंदा एकत्र कर श्रमदान के माध्यम से करवाई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य पूरी तरह सामूहिक जनभागीदारी से किया गया। इसमें किसी भी सरकारी योजना की मदद नहीं ली गई। विवाद तब हुआ जब ग्राम प्रधान दर्जन भर मनरेगा मजदूरों को लेकर उक्त पोखरी पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना रहा कि कथित रूप से मजदूरी भुगत...