लातेहार, अगस्त 31 -- लातेहार, संवाददाता। जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र के डोकी गांव के कोल्डीहा टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव की लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क को श्रमदान कर दुरुस्त कर दिया। बता दें कि मनिका प्रखंड के कोल्डिहा टोला की आबादी लगभग 1000 से अधिक है। यहां अधिकांश लोग आदिवासी और दलित समाज से हैं। प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव तक पहुंचने के लिए आज तक कभी भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है। लगभग 4 किलोमीटर सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार विधायक,मुखिया ,जिला परिषद सदस्य तथा अन्य प्रतिनिधियों से गुहार लगाई। परंतु आज तक गांव की जर्जर चार किलोमीटर लंबी सड़क की ना तो मरम्मत कराई गई और ना ही इसका पक्कीकरण किया...