गया, अक्टूबर 13 -- गम्हरिया से आमस जाने वाली जर्जर सड़क का ग्रामीणों ने श्रमदान से दुरुस्त किया। फावड़ा, कुदाल, टप के साथ दर्जनों की संख्या में रहे ग्रामीणों ने घंटों श्रमदान कर रोड को आने-जाने के लायक बना दिया। इस सड़क से गमहरिया के अलावा तिनकोणी, ब्रह्मचक सुग्गीडीह आदि गांवों के लोगों का होता है। महीनों से कई जगहों पर बड़े गढ्ढे उभरे थे। जिस वजह लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया था। सुग्गीडीह गांव के पास एक पुलिया भी ध्वस्त हो गया था। ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर होम पाइप को भी लगाया। बिहारी भुइयां, गया भुइयां, तुलसी, बिंदा, रोहित, अजय राम, संजय राम, मनीष यादव, दिवाकर राम, राजबल्लभ आदि ने बताया कि स्थानीय अधिकारी व प्रतिनिधियों से कई दफा शिकायत करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो खुद लगना पड़ा। कहा चुनाव के वक्त नेता बड़े बड़े वादे करते है...