कटिहार, सितम्बर 27 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने शुक्रवार को की। इस दौरान बीईओ एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिभूषण मंडल तथा सहायक शिक्षक मोहम्मद नसीरुद्दीन ने झाड़ू लगाकर आसपास की साफ सफाई की। लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। मौके पर बीईओ ने छात्र-छात्राओं एवं अविवाहकों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता अपनाने की अपील की। लोगों से उक्त अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देने की अपील की। मौके पर स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का स्लोगन दिया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हसन रजा मुख...