मऊ, मार्च 9 -- मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट कस्बा स्थित बाबू राम कैलाशी देवी महिला पीजी कॉलेज से सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के तहत पर्यावरण स्वच्छता रैली निकाली। इस दौरान सेविकाओं ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। सेविकाओं ने कॉलेज परिसर से रैली निकाल कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण स्वच्छता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग पर संदेश सुनाया। कार्यक्रम अधिकारी रेशमा सरोज ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षित कर सकते है। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हम अपने घरों के आस पास साफ-सफाई रखने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयंसेवक...