बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- श्रमदान कर सड़क बनाने में जुटे बेलखुंडी के ग्रामीण फोटो । चेवाड़ा01 -बेलखुंडी गांव के कुशवाहा टोले में श्रमदान से सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड की एकरामा पंचायत के बेलखुंडी गांव के वार्ड नम्बर 10 के कुशवाहा टोला जाने वाला मार्ग वर्षों से जर्जर है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार ग्रामीणों ने गली (सड़क) की पीसीसी ढलाई कराने और नाली बनाने की गुहार लगायी। लेकिन, कोई पहल नहीं की गयी। थक-हारकर ग्रामीणों ने खुद से गली का निर्माण करने का संकल्प लिया। आपस में चंदा इकट्टा कर और श्रमदान कर गांव की मुख्य गली का निर्माण करने में जुट गये हैं। गांव के अमीरक महतो, शिवबालक महतो, रंजन महतो, भगत महतो, वीरेन्द्र कुमार , जहिन्द्र महतो व अन्य ने बताया कि कुशवाहा टोला जाने वाला ...