देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के सभी थाना व पुलिस लाइन परिसर में रविवार को पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर की साफ- सफाई की। पुलिस कर्मियों ने कार्यालय, थानों, चौकियों व पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई की। श्रमदान करने के साथ ही पुलिस ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश भी दिया। थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने साफ- सफाई की। वहीं इसके अलावा अभिलेखों व अन्य संसाधनों को सुव्यवस्थित किया। साफ- सफाई के अलावा पुलिस ने पेड़-पौधों के आस-पास फैले सूखे पत्तों की भी सफाई की, इसके अलावा पौधों की छंटाई का कार्य भी पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता का संदेश देकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु संकल्प भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...