गढ़वा, अक्टूबर 6 -- रमना,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया के किसानों ने पिछले शुक्रवार रात तेज बारिश के कारण टूटे सुंदर बांध के तटबंध की मरम्मत श्रमदान से दो दिनों के अंदर कर साहस और एकजुटता का परिचय दिया है। मालूम हो कि उक्त बांध का तटबंध तेज बारिश के कारण लगभग 30 फीट टूट गया था। उसके कारण खेतो में मिट्टी और पानी भर जाने से लगभग 30 एकड़ में लगे धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ। वहीं करीब लगभग सौ एकड़ में लगी धान और आगे बोए जाने वाले गेहूं के फसलों पर भी सिंचाई के खतरे का बादल मंडराने लगा था। बांध के तटबंध के टूटने के बाद संभावित सिंचाई संकट को देखते हुए किसानों ने बैठक कर श्रमदान से बांध के तटबंध की मरम्मत करने का निर्णय लिया। उसके बाद सभी किसान स्थानीय निवासी सीआरपीएफ जवान उपेंद्र यादव और समाजसेवी दिलीप पासवान के नेतृत्व में रविवार से ह...