मऊ, जून 24 -- अमिला। बड़राव ब्लाक क्षेत्र के अहिरानी बुजुर्ग में जर्जर मुख्य मार्ग का पंचायत द्वारा सुधि नहीं लेने पर परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान करके दुरुस्त किया। ग्रामीण युवाओं ने प्रशासन को आईना दिखाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। बारिश के मौसम में होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस मार्ग को पीच कराए जाने की मांग किया। अहिरानी बुजुर्ग में जाने वाला मार्ग जिला पंचायत से 2012 में इंटरलाकिंग कराया था। यह मार्ग पिपरी, मेहदूपार, निबिहा, हरिपरा, कोरौली आदि गांवों को जोड़ता है। समय बीतने के बाद मरम्मत नहीं होने पर इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस बीच बारिश से यह मार्ग और बदहाल हो गया है। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जनप्रतिनिधि से लगाए...