गिरडीह, नवम्बर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने रोड में निकल आए गड्ढों की मरम्मत निजी खर्च और श्रमदान से की गई। क्रांति क्लब के सदस्यों के द्वारा निजी खर्च से डस्ट गिराकर और श्रमदान से डस्ट को गड्ढे में डालकर सड़क की मरम्मत की गई। गड्डे की भराई किए जाने से सड़क अब समतल हो गयी है और लोगों को आवागमन करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। बताया जाता है कि लंबे दिनों से सड़क पर गड्ढे निकल आए थे। इससे वाहन चालकों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और सड़क दुघर्टना की भी संभावना बनी हुई थी। सड़क के गड्ढों की स्थानीय लोगों ने की भराई : दूसरी ओर बगोदर - हरिहर धाम रोड के श्मशान घाट के निकट भी सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था। इसकी भी मरम्मत स्थानीय लोगों के द्वारा मंगलवार रात में की गई। दरअसल उक्त सड़क में ...