बिहारशरीफ, मार्च 5 -- नालंदा, निज संवाददाता। होली नजदीक आते ही धंधेबाज सक्रिय हो गये हैं। बुधबार को नालंदा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब लेकर आ रहे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। धंधेबाजों की पहचान गजराज बिगहा के अजय सिंह का पुत्र हेमंत कुमार, शिवकुमार सिंह का पुत्र सुमित कुमार व एक नाबालिग है। थाना प्रभारी निशि कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ट्रेन से शराब आने की सूचना मिली। टीम गठित कर छापामारी की गई। नाबालिग बाइक लेकर अपने साथी का इंतजार कर रहा था। तीनों बाइक पर सवार होकर जाने लगे। पुलिस ने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तो वे तेज गति से भागने लगे। खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया गया। उसके पास ट्रॉली बैग में 30 बोतल विदेशी शराब मिली। बाइक को जब्त कर तीनों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर...