पीलीभीत, सितम्बर 25 -- लिटिल एंजिल्स स्कूल में श्रमजीवी दिवस मनाया गया। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ.संजीव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी विद्यालय की नींव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होते हैं। उनकी इस मेहनत को देखते हुए हम साल में एक दिन उनके नाम से दिवस मनाते हैं। इसके बाद विद्यालय की आयाओं ने मधुर भजनों का गायन किया। कार्यक्रम में सभी आयाओं, रिक्शा चालकों एवं चपरासियों के लिए खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें म्युजिकल चेयर एवं कप रेस का सभी ने आनंद लिय। सभी विजेताओं एवं उप विजेताओं को प्रबंधक डॉ. संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, ह...