बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- हरनौत थाना की पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा फोटो : हरनौत शराब-हरनौत थाना में रविवार को बरामद शराब दिखाते पुलिस अधिकारी। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास रविवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब लेकर उतरे धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 180 एमएल की 114 प्लास्टिक की अंग्रेजी शराब की बोतल मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन से शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड में श्रीचंदपुर के पास से सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव निवासी दिनेश राम को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...