मुरादाबाद, फरवरी 21 -- प्रयागराज महाकुम्भ के बाद महााशिवरात्रि पर्व पर वाराणसी में जुटने वाली भीड़ को क्लियर कराने की चुनौती है। रेलवे ने महाशिवरात्रि पर होने वाली श्रद्धालुओं भीड़ को देखते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों के लिए काशी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव निर्धारित किया है। 22 से 28 फरवरी तक गाड़ियों को दो मिनट के लिए रोका जाएगा। रेलवे के अनुसार राजगीर से नई दिल्ली-12391 ट्रेन को काशी में दो मिनट रुकेंगी। इसके अलावा जनसाधारण एक्सप्रेस-13257 व कुंभ एक्सप्रेस 12370 ट्रेन काशी में रुकेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि महाकुम्भ व महाशिवरात्रि को देखते हुए बरेली से वाराणसी एक्सप्रेस-14236 ट्रेन को शिवपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन आज शुक्रवार से 27 फरवरी तक शार्ट टर्मिनेट रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...