बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- श्रमजीवी एक्सप्रेस का सफर हुआ 10 रुपये महंगा रेलवे ने लंबे समय बाद बढ़ाया यात्री किराया 1 जुलाई से लागू हुईं नई किराया दरें राजगीर, निज संवाददाता। रेलवे ने लंबे समय बाद यात्री किराये में बढ़ोतरी की है। जिसका असर राजगीर से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा। 1 जुलाई से लागू हुए नए किराये के अनुसार, अब राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का टिकट 10 से 20 रुपये तक महंगा हो गया है। हालांकि, 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिससे पटना और बक्सर जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है। नए दर के अनुसार, अब राजगीर से दिल्ली के लिए अनारक्षित टिकट 315 रुपये की जगह 325 रुपये, स्लीपर क्लास का टिकट 550 की जगह 560 रुपये और थ्री-एसी का टिकट 1440 की जगह 1460 रुपये का हो गया है।...