बलिया, दिसम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों को नवीनीकरण कराने की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। यदि श्रमकार्डधारी श्रमिक निर्धारित तिथि तक अपना नवीनीकरण नहीं कराएंगे तो उनका पंजीयन निष्क्रय हो जायेगा और विभाग से मिलने वाली योजनाओं के लाभ के लिए वह अपात्र हो जाएंगे। श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, श्रम आफिस या स्वयं के एण्ड्रायड मोबाइल से अपना श्रमकार्ड नवीनीकृत कर लें। जिले में दो लाख 16 हजार 111 श्रमिक पंजीकृत हैं। इसमें अब तक महज एक लाख 15 हजार 650 श्रमिक ही अपना श्रमकार्ड नवीनीकृत करा सके हैं, जो बेहद कम है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र ने बताया कि निर्धारित समय तक नवीनीकृत कराने से बचे श्रमिक अपना नवीनीकरण करा लें। इसमें यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वह श्रम विभाग के कार्यालय में पहुंचकर अधिक...