कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता तेग बहादुर के चलत, भयो जगत को सोक, है है है सभ जग भयो, जै जै सुरलोक...हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350 वां शहीदी पुरब (दिवस) पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ उल्लास भरे माहौल में मनाया गया। बड़ी संख्या में संगत ने गुरु का अटूट लंगर छका। इस अवसर पर सीएसजेएमयू में श्री गुरु तेग बहादुर शोध पीठ की विधिवत स्थापना की घोषणा हुई। श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर के मोतीझील में चल रहे शहीदी पुरब के तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को सुबह से ही संगत भव्य दीवान में पहुंचने लगी। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे गूंजते रहे। दीवान में शबद-कीर्तन से संगत निहाल सुबह के दीवान की शुरुआत न...