लखनऊ, मई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। यहियागंज स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में रविवार को सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी महाराज का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही सिख श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के सामने माथा टेका। गुरुद्वारा यहियागंज में शाम को शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कानपुर से आए भाई भूपेंद्र सिंह गुरदासपुरी, सुरेंद्र सिंह जी खालसा,कुलदीप सिंह जी राजा, गौतम सिंह, करनैल सिंह ने सामूहिक शबद - कीर्तन से संगतों को निहाल किया। वहीं हेड ग्रंथी ज्ञानी परमजीत सिंह ने श्रद्धालुओं को गुरु साहिब अमरदास जी के जीवन चरित्र, मानवता, परोपकार व धर्म रक्षा के लिए किये गए कार्यों का बखान किया और गुरु साहिब के प्रकाश पर्व की बधाई दी...