बिजनौर, नवम्बर 4 -- अफजलगढ़। गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा एकेडमी में गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों के श्रद्धा भाव से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू सहित अध्यापक नवदीप सिंह, तथा छात्रा अर्शदीप कौर ने गुरू नानक देव जी के जीवन वृत्त और उपदेशों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने ईमानदारी, सच्चाई और सेवा का संदेश दिया तथा 'नाम जपो कीरत करो और वंड छको' का जीवन मंत्र बताया था। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक सुखदेव सिंह, अध्यापिका गुरविंदर कौर और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मधुर कीर्तन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...