बिजनौर, अगस्त 25 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। रविवार को कीर्तन दरबार व गुरमत समागम में मुख्य अतिथि पूर्व परिवहन राज्य मंत्री व वर्तमान विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अशोक कटारिया ने संगत से गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी का अनुसरण करने की अपील की और अपनी रचना की पंक्तियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। दिल्ली से पधारे भाई सहजदीप सिंह खालसा के रागी जत्थे ने अमोलक कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर वाहेगुरु-वाहेगुरु की सामूहिक ध्वनि गूंजती रही। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट व सचिव...