लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, संवाददाता। साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश प्रकाश पर्व रविवार को गुरुद्वारों के श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारों में शबद कीर्तन व कथावाचन हुआ। विशेष दीवान सजे और गुरु का लंगर व मिष्ठान का वितरण किया गया। सदर गुरुद्वारा में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के प्रकाश पर्व पर ज्ञानी हरविंदर सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का इतिहास और स्थापना को कथा के माध्यम से संगत के समक्ष रखा। गुरुद्वारे के हजूरी रागी प्रीतम सिंह व सहयोगियों द्वारा शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि आज के दिन को ग्रंथी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर चरणजीत कौर गांधी को नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मान...