लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर, विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में गुरुवार को आठवें तीर्थंकर 1008 भगवान श्री चंद्रप्रभु का मोक्ष कल्याणक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर भगवान का अभिषेक और पूजन हुआ। इसके बाद भक्तों ने निर्वाण लाडू चढ़ाया। जिसमें गोमतीनगर महिला मंडल की सदस्यों ने सुंदर निर्वाण लाडू बनाकर भगवान को अर्पित किये। मुख्य लाडू गोमती नगर जैन समाज द्वारा चढ़ाया गया। मुख्य शांतिधारा का सौभाग्य राकेश, डॉ. संजय व जयकुमार जैन को मिला। वहीं चंद्रप्रभु विधान धूमधाम से किया गया। मंदिर के मंत्री आलोक जैन ने बताया कि आज ही के दिन भगवान को निर्वाण प्राप्त हुआ था। इस मौके पर मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मंत्री आलोक, संदीप जैन, सुकांत, राकेश, अरविंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अन्त में प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...