मुजफ्फर नगर, मई 4 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित श्री 1008 स्वामी केवलानंद जी आश्रम ट्रस्ट में रविवार को ब्रह्मलीन स्वामी केवलानन्द महाराज की 28वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई, जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से आए भक्तों एवं संतों ने स्वामीजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें शत शत नमन किया। इस दौरान हवन यज्ञ भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतों को भोजन प्रसाद कराया गया है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य यजमान अध्यक्ष अरविन्द कुमार गर्ग ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी केवलानन्द महाराज जैसे महापुरूष को हमें शत शत नमन करना चाहिए। कार्यक्रम में पुजारी राममुरारी अवस्थी, कोषाध्यक्ष उमाशंकर गर्ग, पं. विनोद शर्मा, संजीव अग्रवाल, अक्षय, अमन, उदय गर्ग, अमित, सुधा गर्ग, विजयलक्ष्मी गर्ग, अनीता, प्राची गर्ग, पारूल गर्ग, सुषमा गोयल, उमेश, संगीत गोयल आदि म...