जामताड़ा, अगस्त 10 -- श्रद्धा सुमन अर्पित कर झामुमो कार्यकर्ताओ ने वीर शिबू को दी श्रद्धांजलि कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार को बागडेहरी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रविवार को बागडेहरी पंचायत भवन सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा पंचायत कमेटी द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वीर शिबू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विधायक प्रतिनिधि श्री मंडल ने कहा कि झारखंड के जननेता शिबू सोरेन उर्फ गुरुजी की कमी हमेशा खलेगी। उ...