कोडरमा, अप्रैल 29 -- श्रद्धा व भजनों की संध्या में प्रेम शर्मा को दी अंतिम विदाई झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम शर्मा (ओम शर्मा) के निधन पर उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा कर भजन संध्या व श्रद्धा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्ति रस से सराबोर वातावरण में दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में श्री शर्मा द्वारा अक्सर गाने वाले भजनों को गायकों ने होने आवाज में भजन प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया स्व. प्रेम शर्मा (ओम शर्मा ) 1980 से 1990 के दशक में सुविख्यात भजन गायक के रूप में जाने जाते थे। झुमरी तिलैया में उन्हें मिनी राजेंद्र जैन के नाम से सम्मानित किया जाता था। स्व. शर्मा ने हनुमान संकीर्तन मंडल के साथ भी भजनों का अमृत बरसाया था। भजन संध्या की शुरुआत रा...