खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया/गोगरी। हिन्दुस्तान टीम अनंत चतुदर्शी का व्रत शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्र में लोगों ने काफी श्रद्धा व भक्तिमय माहौल में किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार व कथा सुनने के बाद अनंत भगवानके खोजने की परंपरा को भी अपनाया फिर पंडितों द्वारा पुरुषों के दाहिनें एवं महिलाओं के बाएं हाथ में चौदह गांठों वाला अनंत पहनाया गया। बताया जा रहा है कि पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही तैयारी की जा रही थी। इस दौरान विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान जिले के चौथम प्रखंड के कैथी में पंडित अशोक प्रसाद ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया। बताया जाता है कि अनंत भगवान की पूजा करके संकटों की रक्षा करने वाले अनंत सूत्र को बाजू मे बांधा। अनंत चतुर्दशी के पूजन में व्रतकर्ता प्रात:काल स्नान करके व्रत का संकल्...