अररिया, सितम्बर 7 -- सुख शांति और समृद्धि के लिए भगवान विष्णु से की प्रार्थना पूजा-अर्चना कर भक्तों ने प्रतीक के रूप में हाथ में धागे बांधें अनंत के 14 गांठों में प्रत्येक गांठ एक-एक लोक का प्रतीक अररिया, निज प्रतिनिधि जिलेभर में शनिवार को श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ अनंत चतुर्दशी का व्रत मनाया गया। व्रत की तैयारी में श्रद्धालु कई दिनों से लगे हुए थे। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना कर प्रतीक के रूप में दायें हाथ में धागे बांधें। सुबह होते ही लोग स्नान कर पूजा कर अनंत धारण किया। भक्तों ने भगवान से सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बताया जाता है कि अनंत भगवान श्रीहरि विष्णु को कहा जाता है। इनकी पूजा श्रद्धालु संकटों से रक्षा करने व घरों में सुख समृद्धि आने के लिए करते हैं। पूजा के बाद चौदह गांठों वाले सूत्र को अनंत भगवा...