दरभंगा, मई 4 -- दरभंगा। शहर के दोनार चौक स्थित हनुमान मंदिर का 27वां वार्षिक उत्सव पूरे विधि-विधान के साथ धार्मिक वातावरण में मनाया गया। वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और वीर हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रधान पुजारी आचार्य परमानंद झा ने स्थानीय ललित कुमार झुनझुनवाला से पूजा का संकल्प कराया और कलश स्थापना करने के बाद पहले श्री गणेश पूजन, राम-जानकी पूजन व शिव-पार्वती की पूजा के बाद ध्वजा पूजन एवं ध्वजारोपण किया गया। इसके बाद वीर हनुमान की पूजा की गई। पूजा-अर्चना के बाद राहुल कुमार झा एवं विकास कुमार झा ने हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया। हवन एवं महा आरती भी की गई। वार्षिक उत्सव को लेकर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। इसमें कलाकार श्याम घायल, अमरेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार, मन्ना लालदेव और गौतम प...