कोडरमा, जनवरी 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुई। पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर झुमरी तिलैया के विभिन्न क्लबों, स्कूलों, कॉलेजों व पूजा पंडालों में आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी। छात्र-छाचाओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कई स्थानों पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। शहर गांधी स्कूल रोड स्थित फ्रैंडशिप क्लब समेत कई इलाकों में सजे पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्र...